हमारा धर्म सनातन
आज है
मां सरस्वती
की पूजा
का दिन(Wish you all happy Basant Panchmi)
बसंत पंचमी की पूजा का मुहूर्त
सुबह 7:17 बजे से 10:04 बजे तक
सुबह 11:28 बजे से 12:50 बजे तक
नई दिल्ली। बुधवार को ज्ञान की देवी मां सरस्वती का दिन है। यानि 1 फरवरी को बसंत पंचमी है। इस दिन सरस्वती पूजा होती है। ऐसे में अगर आप शुभ मुहूर्त में मां सरस्वती की पूजा करते हैं तो आपको विद्या, ज्ञान और बुद्धि का प्रसाद जरूर प्राप्त होगा।
बसंत पंचमी की पूजा का मुहूर्त
सुबह 7:17 बजे से 10:04 बजे तक
सुबह 11:28 बजे से 12:50 बजे तक
सुबह स्नान करके पीले या सफेद वस्त्र धारण करें, मां सरस्वती की मूर्ति या चित्र उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करें, मां सरस्वती को सफेद चंदन, पीले और सफेद फूल अर्पित करें. मां सरस्वती का ध्यान करें। वंदना करें. “ऊं ऐं सरस्वत्यै नम:” मंत्र का 108 बार जाप करें। मां सरस्वती की आरती करें, मिसरी, दूध, दही, तुलसी, शहद मिलाकर पंचामृत का प्रसाद बनाकर मां को भोग लगाएं. हलवा या केसर युक्त खीर का प्रसाद अर्पित करें। सभी को प्रसाद बांटें।
बसंत पंचमी का दिन अबूझ मुहूर्त के नाम से भी जाना जाता है। यानी इस दिन किसी कार्य के लिए कोई मुहूर्त देखने की जरूरत नही है। बसंत पंचमी के दिन कोई भी नया काम शुरु किया जा सकता है।
बुध ग्रह कमजोर हो या अस्त हो या बच्चे का पढ़ाई में मन ना लगे तो बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का पूजन करना चाहिए और मां सरस्वती को हरे फल आर्पित करके कम से कम 11 गरीबों को अवश्य बांटना चाहिए।
With courtesy from PD
No comments:
Post a Comment