Friday 30 June 2017

Srajan (E-Magazine): 614--आज का गीता जीवन पथ

Srajan (E-Magazine): 614--आज का गीता जीवन पथ: आज का गीता जीवन पथ 18 वां अध्याय   *Chapter 18* _Let Go, Lets move to union with God_ जय श्री कृष्णा . सबका भला हो ...

614--आज का गीता जीवन पथ

आज का गीता जीवन पथ
18वां अध्याय 
*Chapter 18*
_Let Go, Lets move to union with God_
जय श्री कृष्णा.
सबका भला हो !
(1 8 वां अध्याय समर्पित है सभी शिक्षकों के नाम; जिनकी मेहनत से देश-विदेश में बच्चों का जीवन केवल ज्ञानवान समृद्धशाली बनता है बल्कि स्वयं को मोमबत्ती की तरह जला कर देश- विदेश में उजाला करते हैं , जिनके लिए समाज कृतज्ञ रहता है अतः हम सबको और भी परिश्रम कर देश का नाम रोशन करना चाहिए. गीता पाठ से स्पष्ट है कि जीवन में ;अंत में कुछ भी नहीं)


समभाव दिलों में जो रखता है !
सब को ईश्वर की कृति समझे
जीवन है वरदान सभी का
यही भाव दिल में रक्खें
18/115
राग द्वेष शोक विकार
असर उस पे न डालें
परमतत्व से होगा मिलन
मकसद अंतिम वो ही जाने
118/116
जैसा हूं मैं वैसा सबको दिखता
भक्ति भाव से  मुझको जाने
कृपा बरसती रहती मेरी
 दिल से दुनिया भी जाने
18/117
पराकाष्ठा तत्व ज्ञान की!
 जिसने माना अपना मुकाम
दुनिया में क्या मिलता है उसको
 सबसे बड़ा जगत का धाम
18/118
कर्मयोगी वो सत्कर्मों में लीन
प्रिय है मेरा भक्त जगत में
 कृपा मेरी भी साथ में चलती
नाम भी रहता उसका जगत में
18/119
मन भी अर्पित ,कर्म भी अर्पित
सब छोड़ा मुझ पर उसने
नजर ना आए उसको कुछ भी
 पूरे करता उसके सपने
18/120
परमतत्व को प्राप्त करें
परम सिद्धि भी साथ चलें
अनुपम उसका जीवन है
जीते जी वो सब बदले
18/121
 अर्जुन !ध्यान से सुन लो
गीता ज्ञान का सार बताया
काम भी तेरे सिद्ध सभी हैं
 दिल से मुझ में तू समाया
18/122

शेष कल
मेरी विनती
कृपा तेरी काफी है ,प्रत्यक्ष प्रमाण मैं देता
जब-2 विपदा ने घेरा ,गिर ने कभी ना तू देता
साथ मेरे जो पाठ है करते ,कृपा बरसते रखना तू
हर विपदा से उन्है बचाना ,बस ध्यान में रखना कृष्ना तू
निपट निरक्षर अज्ञानी है हम ,किससे, क्या लेना, क्या देना I
कृपा बनाये रखना, कृष्णा, शरणागत बस अपनी लेना II
(अर्चना राज)
नोट- जो लोग जातिवाद कहते हैं,उनके लिए जरूरी है कि वे कृष्णा धारा से जुड़े I
कृष्णा ने मानव कल्याण की ही बात की हैं जातिवाद खुद खुद समाप्त हो जायेगा

Thursday 29 June 2017

Srajan (E-Magazine): 613---आज का गीता जीवन पथ

Srajan (E-Magazine): 613---आज का गीता जीवन पथ: आज का गीता जीवन पथ 18 वां अध्याय   *Chapter 18* _Let Go, Lets move to union with God_ जय श्री कृष्णा . सबका भला हो ...

613---आज का गीता जीवन पथ

आज का गीता जीवन पथ

18वां अध्याय 
*Chapter 18*
_Let Go, Lets move to union with God_
जय श्री कृष्णा.
सबका भला हो !
(1 8 वां अध्याय समर्पित है सभी शिक्षकों के नाम; जिनकी मेहनत से देश-विदेश में बच्चों का जीवन केवल ज्ञानवान समृद्धशाली बनता है बल्कि स्वयं को मोमबत्ती की तरह जला कर देश- विदेश में उजाला करते हैं , जिनके लिए समाज कृतज्ञ रहता है अतः हम सबको और भी परिश्रम कर देश का नाम रोशन करना चाहिए. गीता पाठ से स्पष्ट है कि जीवन में ;अंत में कुछ भी नहीं)



पापा यू बनके ना जिए

अच्छा हो ;करना है सबको
ज्ञान विशुद्ध जब साथ में रहता
 मुकाम भी मिलते हम सबको
18/107
 तलवार का जिसने लिया सहारा
अल्पकाल का डर बुलाता
समय बदलते शून्य हो जाता
सफल जगत में ना हो पाता
18/108
दोषयुक्त यदि लगता जिनको
मिलकर दोषमुक्त करें सब
अरे जीना है तो जियो शान से
 अपमान को मिला सम्मान है कब
18/109
आग सुलगती धुआ भी उठता
7 गुणों के दोष bhi रहता
जो कुछ कर सकते नहीं
दोष निकाले ;काम नहीं चलता
18/110
आसक्ति ना मन में है
भुला भला-बुरा बेअसर  रहे
जग है चंद दिनों की माया
सत्य ज्ञान से यही कहे
18/111
सुख दुख माया मोह
आस-निराश का फर्क नहीं
अंतकरण है साफ शुद्ध
आगे इसके तर्क नहीं
18/112
अश्रुपूरित आंखों में रहता
परमतत्व को ज्ञान से देखें
सोते जगते लगन है दिल से
वही सत्य! नजदीक से देखे
18/113
योगी महान तुम उसको मानो
 दिनभर मनन ध्यान वह करता
दिल है उसका  शुद्ध साफ
 नफरत किसी से ना करता
18/114

शेष कल

मेरी विनती
कृपा तेरी काफी है ,प्रत्यक्ष प्रमाण मैं देता
जब-2 विपदा ने घेरा ,गिर ने कभी ना तू देता
साथ मेरे जो पाठ है करते ,कृपा बरसते रखना तू
हर विपदा से उन्है बचाना ,बस ध्यान में रखना कृष्ना तू
निपट निरक्षर अज्ञानी है हम ,किससे, क्या लेना, क्या देना I
कृपा बनाये रखना, कृष्णा, शरणागत बस अपनी लेना II
(अर्चना राज)
नोट- जो लोग जातिवाद कहते हैं,उनके लिए जरूरी है कि वे कृष्णा धारा से जुड़े I
कृष्णा ने मानव कल्याण की ही बात की हैं जातिवाद खुद खुद समाप्त हो जायेगा

Wednesday 28 June 2017

Srajan (E-Magazine): 612-आज का गीता जीवन पथ

Srajan (E-Magazine): 612-आज का गीता जीवन पथ: आज का गीता जीवन पथ 18 वां अध्याय   *Chapter 18* _Let Go, Lets move to union with God_ जय श्री कृष्णा . सबका भला ह...

612-आज का गीता जीवन पथ

आज का गीता जीवन पथ

18वां अध्याय 
*Chapter 18*
_Let Go, Lets move to union with God_
जय श्री कृष्णा.
सबका भला हो !
(1 8 वां अध्याय समर्पित है सभी शिक्षकों के नाम; जिनकी मेहनत से देश-विदेश में बच्चों का जीवन केवल ज्ञानवान समृद्धशाली बनता है बल्कि स्वयं को मोमबत्ती की तरह जला कर देश- विदेश में उजाला करते हैं , जिनके लिए समाज कृतज्ञ रहता है अतः हम सबको और भी परिश्रम कर देश का नाम रोशन करना चाहिए. गीता पाठ से स्पष्ट है कि जीवन में ;अंत में कुछ भी नहीं)





 धर्म बड़ा है सुंदर अपना
समय बदलता परिवर्तन लाए
नहीं किसी को लगे चुनौती
परिवर्तन ही धूम मचाए
18/98
 गुण रहित अपना धर्म भी अच्छा 

औरों की क्या नकल करें 
आई विकृति दूर करें सब
जीवन अपना हम सफल करें 

18/99
अपने घर की अपनी समस्या
लोभ लालच से घर है टूटता
हमें बेइज्जती औरों से मिलती
 भय का भाव दिल में रहता
18/100

दूर करें सब मिल के जन
सबका भला और ज्ञान महान
सुख स्वतन्त्रता धर्म (अपना) ही देता
पार्थ!स्वप्रया्स करें और तत्व को जान
18/101
विकृति भी भर देता है
रहे गुलाम धर्म  भी सहता
श्रेष्ठ अपना धर्म जगत में
तलवार के बल पर ना चलता
18/102
 प्यार मोहब्बत शांति अहिंसा
जग  को धर्म ही भरता चलता
मिल -बैठकर देखें अपनी समस्या
समाधान समाधान भी मिलता रहता
18/103
अपनी समस्या ,अपना समाधान
 हल् भी खुशियां लाते हैं
सव का जीवन रहे खुशाल
दिल को ये भरमाते हैं
18/104
वक्त निकालो औरों को तुम
समाज ने तुमको यह मुकाम दिया
 मिल जुलकर रहना सीखो
धर्म ने तुमको यह काम दिया
18/105
श्रेष्ठ अपना धर्म जगत में
तलवार के बल पर ना चलता
प्यार मोहब्बत शान्ति अहिंसा
दुख भी जग से हरता चलता
18/106


शेष कल

मेरी विनती
कृपा तेरी काफी है ,प्रत्यक्ष प्रमाण मैं देता
जब-2 विपदा ने घेरा ,गिर ने कभी ना तू देता
साथ मेरे जो पाठ है करते ,कृपा बरसते रखना तू
हर विपदा से उन्है बचाना ,बस ध्यान में रखना कृष्ना तू
निपट निरक्षर अज्ञानी है हम ,किससे, क्या लेना, क्या देना I
कृपा बनाये रखना, कृष्णा, शरणागत बस अपनी लेना II
(अर्चना राज)
नोट- जो लोग जातिवाद कहते हैं,उनके लिए जरूरी है कि वे कृष्णा धारा से जुड़े I
कृष्णा ने मानव कल्याण की ही बात की हैं जातिवाद खुद खुद समाप्त हो जायेगा