शिक्षा में गुणवत्ता
(Y/2/1315)
शब्द व्याप्त है आभामंडल
शिक्षा में गुणवत्ता लाएं
नित नए प्रयोग करने भी है
गुणवत्ता का अर्थ बतायें
सीमा नहीं ,सुधार की कोई
कृष्ण गीता में भी बोले
ये न रुकने वाली है
शांत रहेंगे ,मन के शोले,
बच्चों का हो नैतिक विकास
मापदंड क्यों तय ना करते
सुशील ,दक्ष ,शांति -विज्ञान प्रिय
मन में भाव क्यों ना भरते
लिखना ,पढ़ना ,बोलना, सुनना
देखने की काबिलियत बढ़ाएं
जो अच्छा है ,जगत ने माना
जीवन में उसको अपनाएं
देश प्रेम और विश्व शांति
मुद्दा जेहन में जागृति हों
सेवा धर्म से बढ़कर ना
मानदंड मैं प्रगट हो
मानसिक ,शारीरिक, बौद्धिक
विकास की कोई सीमा न हो
स्वस्थ शरीर ,स्वस्थ विचार
इन बातों का बीमा हो
कृषिक्षेत्र भी छूट न जाए
शिक्षा के प्रति हो लगाव
शोध करें हम अपने स्तर
करे न कोई हम विखराव
देश पर आफत जब भी आए
हम भी सुरक्षा करना जाने
देश सुरक्षित ,सभी सुरक्षित
गुणवत्ता का मानक माने
(अर्चना व राज)
No comments:
Post a Comment