Sunday 21 June 2020

809---योग दिवसYoga (Hindi Poem-F-027/000327)


योग दिवसYoga
(Hindi Poem-F-027/000327)
खोई प्रतिभा लौट के आई
भारत को पहचान दिलाई,
विश्व ने माना योग का लोहा ,
योग ने दुनिया का मन मोहा,
मंजिल स्वस्थ शरीर ;मिले सब को,
बड़ी उपलब्धि मिली है हमको,
अफसर हो या चपरासी,
चाहे कितनी आपाधापी,
उठी प्रेम से सबकी नज़र,
योग ने किया बेहतरीन सफर,
आसन हो या प्राणायाम,
कूदते फांदते करते व्यायाम,
सड़क पे उतरी सरकार,
“स्वस्थ विश्व “सपना साकार ,
विरोध ,बखेरा छोछि राजनीति,
न बदले इससे देश की नीति,
नियम योग से चला इन्सान,
फ्री मे पाया सोने कि खान,
बीमारी गायब तनाब मुक्त,
मुस्काहट से चेहरा युक्त,
हंसते हंसाते, बनाते लीक
योग से होते सारे ठीक,
योग िदया भारत को पहचान,
गौरव बढा, िमला सम्मान,
विश्व को उत्तम दें बस,
अमर रहे ये योग दिवस,
दुनिया का आभार व्यक्त,
सभी बने स्वस्थ सशक्त,
सदियों से भारत की पहचान
विश्व बन्धुत्व हमारी जान,
शांति अहिंसा प्रेम बारम्बार,
ये आदर्श जीने का सार,
ये तो केवल शुरुआत मात्र I
सरकार धन्यबाद की पात्र,
( राज)
Yoga Day
(Lost Prestige came again)
(Lost Prestige came again)
India got recognition,World gave importance to Yoga
Yoga impressed the World
Whether officer or peon,
Despite their hectic activities,
the people showed their love to it,
Yoga has traveled a long journey.
Exercises or Pranayaam,
Jumping,Physical exercises,
Even the Govt.came to the road
“ For the healthy world;dream coming true.
Yoga has brought us recognition.
It has enhanced our place with honour.
It is a great achievement to us.
our wish;Let everyone be healthy and disease free.
Let this day enlighten the world for centuries.
Let Bharat give best to the world everytime,
The protest,disputes,narrow politics.
Can never change our policies for world cause?
The yoga rules if followed as expected
,gives a man a lot as if mine free of cost,
It removes the diseases and keeps us healthy
The smile dances on the faces as if shining
weak legs becomes stronger
This is the power of Yoga that makes us healthy
We are indebted to the world for this importance(that they decided to devote one day as Yoga Day-to bring consciousness)
All becomes healthy and powerful
It is but our identity
World/human brotherhood is our life
Peace.non-violence,love shall bring us recognition soon
These are the essence of life
Our Govt.deserves the praise and thanks
This is really a good beginning; a new phase in the history itself...
(Raj)21-6

Saturday 20 June 2020

Jeevan Path by RBS (Srajan E-Magazine): षडयंत्र -06--/5001

Jeevan Path by RBS (Srajan E-Magazine): षडयंत्र -06--/5001: षडयंत्र -06--/5001-------- गुलशन कुमार की हत्या या भारतीय संस्कृति पर हमला ? गुलशन कुमार को सिर्फ इसलिए मारा गया था क्योंकि उनके रहते हु...

807----षडयंत्र -06--/5001

षडयंत्र -06--/5001-------- गुलशन कुमार की हत्या या भारतीय संस्कृति पर हमला ?
गुलशन कुमार को सिर्फ इसलिए मारा गया था क्योंकि उनके रहते हुए बॉलीवुड से हिन्दू सभ्यता व संस्कृति का दुनिया मेंव्यापक प्रचार प्रसार हुआ था -------------------------------हिन्दू सभ्यता व संस्कृति का दुनिया मेंव्यापक प्रचार प्रसार हुआ था
उनके मरते ही बॉलीवुड से भक्ति गाने गायब हो गए ,जो लोग दाऊद के इशारे पर नाचते थे सिर्फ वही स्टार बने!
20 साल से भाई-बहन के रिश्ते पर रक्षाबंधन का कोई गीत नहीं आया है , ना ही भगवान पर कोई फिल्म या गीत बनाया गया है, उल्टे हिंदू धर्म का मजाक ज़्यादातर फिल्मों में उड़ाया जाता है.. लव जिहाद को बढ़ावा देता बॉलीवुड में केवल हिन्दू धर्म की मजाक व माखौल बनाना आम बात हो गई और भावनाओं को भड़काना जैसे इनके बाप की बपौती हैऔर सलमान खान ,आमिर खान, सैफ अली खान,Father of Taimur --------तैमूर की मानसिकता आज भी जीवित है जिसने एक लाख लोगों के नर मुण्डो का पहाड बनाकर खुशी का इजहार कियाA man with such a mindset who killed 100000 people in Delhi शाहरुख खान करन जौहर responsible for....
#सुशांत_सिंह_राजपूत के यही लोग मौत के जिम्मेदार हैं
Hence we have to be careful from such mindset and espionages. Raj

Friday 19 June 2020

Srajan (E-Magazine): षणयन्त्र -----5

Srajan (E-Magazine): षणयन्त्र -----5: षणयन्त्र -----5-------अभी हाल में लाखों मजदूर एकाएक बाहर आ गये अफवाहों का शिकार हुए ,सैकडो किमी पैदल चलना पड़ा, इस तरह की साजिश थी कि बृहद...

806----षणयन्त्र -----5

षणयन्त्र -----5-------अभी हाल में लाखों मजदूर एकाएक बाहर आ गये अफवाहों का शिकार हुए ,सैकडो किमी पैदल चलना पड़ा, इस तरह की साजिश थी कि बृहदर स्तर पर कोरोना फैले और सैकडो लोगों को इस बीमारी का शिकार बनाया जाय, यह साजिशन थाI यथार्थवादी कविता के माध्यम से बेहतर प्रदर्शित किया जा सकता, आखिर हुआ क्या और देशद्रोहियों का मकसद क्या ?शुरुआती बेहतरीन पकड़ को धराशायी कर दियाI
(Hindi Poem/2058/20)
भुला न पाएंगे
याद करेंगे
और रोएंगे
बार-बार
यही कहेंगे
काली करतूत थी तेरी
समझ गये हम हेराफेरी
न कोई प्लानिंग न कोई सोच
छोड़ी जनता
समझ के बोझ
काम कागजी
ड्रामाबाजी
गद्दारों ने कसर न छोड़ी
राहें दुश्मन की पकड़ी------1
रोजी-रोटी छीन लिया था
खाने को कुछ नहीं दिया था
बातें लंबी चौड़ी
दिया न फूटी कौडी
रातों रात की बाजी
चल दिया था काजी
काम कागजी
ड्रामाबाजी
गद्दारों ने कसर न छोड़ी
राहें दुश्मन की पकड़ी------2
ये बला कहां से आई
देख के जनता पछताई
भूखे प्यासे चलते भाई
शरम जरा भी ना आई
लाक डाउन किये थे मोदी
हर पहलू को समझे मोदी
ये याद रहेंगी ताजी
अरे !दुश्मन की ड्रामा बाजी
काम कागजी
गद्दारों ने कसर न छोड़ी
राहें दुश्मन की पकड़ी------3
नमन है उन वीरो का
ध्यान रखा मजदूरों का
किसी ने बढके रोटी दी थी
किसी ने जमके सेवा की थी
डा० पुलिस प्रशासन साफ सफाई भाई
सेवा करते हरदम है
इस कोविडसे लड़ते दिन रात
भूलते अपने सारे गम हैं
सेवा तेरी याद करेगा
अपना देश हमेशा जी
अरे !दुश्मन की ड्रामा बाजी
काम कागजी
गद्दारों ने कसर न छोड़ी
राहें दुश्मन की पकड़ी------4
Raj.

Wednesday 10 June 2020

805--अपना बनता सारा जहां (Hindi Poem/AZ//03/2003)

अपना बनता सारा जहां
(Hindi Poem/AZ//03/2003)
दिल में जिसके समाये राम
वो प्रेम से जपता सीताराम
दुख-दर्दों सेमिले निजात
ये लाख टके की सुन लो बात
अरे !भटके राही जाते कहां ?
राम-नाम की लूट यहां-----1
प्यार जहां का हमको मिलता
प्रेम से जीवन सबका कटता
भेद-भाव न कर पाते
सबको चलते, अपना बनाते
प्रेम बरसता ,देखो! यहां
अरे !भटके राही जाते कहां ?
रामनाम की लूट यहां-----2
जरा पास तो आओ ना
दर्शन करके देखो, यहां
आंसू कभी ना गिरते हैं
काम भी बनते अपने हां
इसको बना लो
उसको सुना दो
अपना बनता सारा जहां
अरे भटके राही जाते कहां
रामनाम की लूट यहां-----3
Jai shri Ram..Let happiness come to all ! Best wishes from pious land of Shri Ram Ayodhya.Raj.