Saturday 7 January 2017

417----आज का गीता जीवन पथ

आज का गीता जीवन पथ
पंचम अध्याय
जय श्री कृष्णा.
सबका भला हो !
(समर्पित है देश के वैज्ञानिकों के नाम जो असमय मौत का शिकार बने

जीता जिनने मन,बद्धि ,
इच्छा, भय, क्रोध, से मुक्ति पाया
भजता परमबृह्म दिन रात
मोक्ष परायण :मुनि वो कहलाया
6/71

मेरा भक्त वही होता ,
सब य ज्ञ तपों को भोगे
निस्‍वार्थ ,दयालु, प्रेमी, वो
परहित में सब वे त्यागे
5/72
लीन रहें मुझमें हरदम ,
आत्मा भी हो निच्छल ,
शान्ति ,सदा वो पायेगा
परमानन्द मिलेगा हर पल
5/73
भेदभाव ,मनभेद नहीं
साफ स्वच्छ है चित्व उसका
सेवा से खुशियाँ मिलती
 रोग शोक से मुक्त वो रहता
5/74
पंचम अध्याय समाप्त
मेरी विनती

सभी मनोरथ पूरे  हों
जो साथ चले है मेरे साथ
दुख दर्द की सीमा से उ्पर
तू कृपा का रखना अपना हाथ
कृपा तेरी काफी है
प्रत्यक्ष प्रमाण मैं देता
जब-2 विपदा ने घेरा
गिर ने कभी ना तू देता
साथ मेरे जो पाठ है करते
कृपा बरसते रखना तू
हर विपदा से उन्है बचाना
बस ध्यान में रखना कृष्ना तू


निपट निरक्षर अज्ञानी है हम ,किससे, क्या लेना, क्या देना I
कृपा बनाये रखना, कृष्णा, शरणागत बस अपनी लेना II
(अर्चना राज)
नोट- जो लोग जातिवाद कहते हैं,उनके लिए जरूरी है कि वे कृष्णा धारा से जुड़े I
कृष्णा ने मानव कल्याण की ही बात की हैं जातिवाद खुद खुद समाप्त हो जायेगा


No comments:

Post a Comment