Saturday, 11 March 2017

512---Who is Modi ?


Who is Modi ?
Congates to all for this great victory ; land slide----
सारे पीछे पड़े हैं तब से
(Hindi Poem/48/934)

मोदी ने कमान सभाली जबसे ,
सारे पीछे पड़े हैं तब से ,
नेता हमारा फौलादी, 
छठी की याद सबको दिला दी --------दिला दी ,

सत्ता से बाहर क्या आए ,
पागल बन सड़कों पे बोरा  
क्या ड्रामा हो रहा ?
जनता देख पड़ी सोच में कबसे--------(a)

चाय में इतनी ताकत ?
चाय वाला बन गया PM 
दूध पी-पी के रोज शाम को , 
नहीं बने हम DM

मजबूती से सबको ऐसे थामें ,
TV पर देख रोज होते हैं हंगामे 
हाफिज ,लखवी ,बन गये शांतिदूत ,
अजीब अनोखी इनकी करतूत,
अभिव्यक्ति की नई व्याख्या ?
क्यों पड़ी जरुरत अब से---------(b)

सेंना तैनात सीमा पे ,
आतंक से लोहा लेती,
उसके कारण सभी सुरक्षित ,
वरना बोली नहीं निकलती ,

समय बदला, समझ है बदली ,
बदली देश की किस्मत ,
अब तक जो अंदर था ?,
बया करें वही हकीकत ,


देशद्रोही को अन्दर डालो ,
वरना भिड़ना मुश्किल होगा जनता से(c)
(Archna & Raj)

No comments:

Post a Comment