Tuesday, 23 May 2017

583------आशा ही तो जीवन है

आशा ही तो जीवन है
Y/10/1323
कभी निराश ना होना ,बंदे
 आशा ही तो जीवन है
अच्छा होगा ,यही बात है;
खिलता इससे तन मन है ---- आशा ही तो जीवन है
देखो !दुनिया में लोगों ने
कितने कष्ट उठाए है
हर आफत ,हर विपदा से
जीत साथ में लाए है
तुम टूटोगो ,घर टूटेगा
दुखी करोगे घर के सारे,
 तेरी एक छोटी सी गलती
लुप्त करेगी सभी नजारे
जिद को छोड़ो ,गुस्सा छोड़ो
खिलेगा तेरा तन मन है --- आशा ही तो जीवन है
इसकी गलती ,उसकी गलती
बात तो ये एक पल की है
 समय गुजरता ,ठीक भी करता
बातें सारी कल की है
अच्छा वक्त भी आएगा
हम सपने नए-नए बुनते हैं
इसको पाना ,उसको करना
खुशियों को हम चुनते हैं
प्यार से जीना दुनिया में
मिलेगा तुमको अपनापन है--- आशा ही तो जीवन है

 (Archna and Raj)

No comments:

Post a Comment