Poems (C A/42/1979)
जब देश में संकट गहराया
जनता ने कोहराम मचाया
एक के बाद एक उजागर
जैसे देश घोटालों का सागर
बात समझ में ना आती
दुनिया भी तो मजाक बनाती
देश में चमका एक सितारा
आंखों का वो प्यारा तारा
घर भी छोड़ा ,दौलत छोड़ी
देश की जंजीरें भी तोड़ी
महा घोटालों से बाहर
देश को लेकर जो आया
राह नई जो हम को दिखाया
जन्मदिन हम उसका मनाते हैं
बड़े प्रेम से गाते हैं
Happy Birthday to you
Happy Birthday to you----1
आशा की तुम नई किरण!
बन के बीच हमारे आए
विकास बनाया देश का मुद्दा
नया संदेशा लेकर आए
जातिवाद और बाद अनगिनित
देश को मेरे बांट दिया था
देश बने महान जगत में
नारा तुमने यही दिया था
देशविरोधी ताकत पस्त
दुश्मन हुआ है तुमसे त्रस्त
देश को आगे तुम लाओ
हम सबका भी मान बढ़ाओ
मिलकर सभी मनाते हैं
बड़े प्रेम से गाते हैं
Happy Birthday to you
Happy Birthday to you-2
घर भी छोड़ा दौलत छोड़ी
देश की जंजीरें भी तोड़ी
नये नये मुद्दे सब के सामने
ताकत का हम समझे मायने
जो चिल्लाते ,शोर मचाते
झूठ की वे अफवाह फैलाते
उनसे फर्क पड़ेगा ना
उन का काम चलेगा ना
मजबूती के तुम प्रतीक
तुमसे मिली है हमको (नई )सीख
देश के तुम नव प्रणेता
दिल सबका तुमने है जीता
मिल कर देते तुम्हें बधाई
खुशी की घड़ियां अब है आई
खुशियों में हम खो जाते हैं
बड़े प्रेम से गाते हैं
नाचते झूमते तेरा आज
जन्मदिन हम मनाते हैं
Happy Birthday to you
Happy Birthday to you-3
From(अर्चना व राज)
No comments:
Post a Comment