ये मोदी जी कौन हैं
(Hindi Poem-kha/78/1589)
जिसने काटा रस्ता उनका ,
कूद के जनता आगे आती ,
मोदी की सुनते” क्या कहते”,
जनता पहले ठीक कर जाती -1
सोचा जिसने पकड़े लगाम,
हुंकार भरी वो गिरा धड़ाम,
पास गुजरते,दुआ मांगते ,
सन्त भी जपते जयसियाराम,-2
बावुल बन गये पप्पूभईया ,
साथी उनके खुले में पिटते,
पैलट बैलट भूल गये हैं ,
पता नहीं ,कहां जाके छिपते ,-3
कहां रोज घोटाले करते ,
सिस्टम सारा अस्तव्यस्त
मिलना जुलना हों गया बन्द,
बाधा बनके मोदी कर दिये पस्त,-4
तरख़ा का चल गया है चरखा
ताजदीप का बुझ गया है दीप,
तेजू भाई सामने आये ,
साथी उनका बजाते वीप,-5
कोई फैलाता द्बेष भाव,
कोई जवान फिसलता मिलता,
कोई पीके मस्त होता,
कोई माफी मागता फिरता-6
कोई नेता देखा पहुंचा पाकिस्तान,
जय-2 मोदी वहाँ भी चलती
,
जबाव मिला है पहली बार,
बलूचं भाई की किस्मत जगती,-7
लोग प्रेम से नारा देते ,
ठोंक कें छाती अपनी कहते,
पाकिस्तान हमारा है
जोश कहां से मोदी भरते,-8
देख के ये सब प्यार मिला ,
चीन की होती किरकिरी ,
लाभ कमाने चला था भईया ,
कहता चाल बड़ी सिरफिरी,-9
कौन हैं मोदी, हमें बतादों ,
हम भी उलझनमें पड़ते ,
सारे विरोधी पस्त ,
डा०की वे राह पकड़ते-10
(अर्चना व राज)
No comments:
Post a Comment