Sunday 14 August 2016

0355---Happy Independence Day (Hindi Poem N0-Kha/26.1537) अमर रहेयह दिवस हमारा



अमर रहे यह दिवस हमारा


“कितने महान थे नेता अपने ,
सोती जनता  उन ने जगाई,
नहीं रहेगें हम गुलाम ,
शुरू किये आजादी की लड़ाई (1)
किस किस ने भूला अपना बचपन,
किस किस ने गंवाई अपनी जवानी,
महिला बूढ़े भी आगे आये,
लिख दी सबने नई कहानी(2)
अपना सब कुछ त्याग दिये वे,
नहीं सुहायी फूलों की सेज,
पग-2 पल-2 काटे देखें ,
रहा चमकता उनका तेज(3)
फांसी का फन्दा ,
बना हो जैसे फूलों की माला ,
,हसते-2 चूमें उसको,
जैसे कोई वरमाला(4)
चैन ना मिलता हमकों भी ,
कटते अपने दिन भी गिन,
आज उन्ही बलिदानों का फल,
याद दिलाता यह पावन दिन(5)
खुशी हमारी बलिदान था उनका,
जाति धर्म सब छोड़ दिया,
अंतिम सांस लड़े थे वे ,
आजादी का तोहफा दिया(6)
आओ हम भी ले संकल्प ,
सर्वोपरि हैं राष्ट्र हमारा,
तन मन धन है इसपे समर्पित ,
अमर रहे ये दिवस हमारा(7)
सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें

From Archna and Raj” 

No comments:

Post a Comment