खुशियां लेकर आपार ,
आया यह त्यौहार ,
बार-बार.
हम करें कामना,
Happy Deepavali.
स ब को हो स्वीकार.
................ 1
जो भी इच्छा ,
जो भी कामना,
अब तक ki कोई साधना
रही अधूरी............
रही अधूरी............
..हो पूरी
इस बार.
तुम्हारे घर द्वार.
खुशियों के भंडार.
बार-बार.
हैप्पी दीपावली
सबको हो स्वीकार. ---------------------------------2
बिछड़ा मित्र पुराना,
रिश्ता यार.
जिस का भी हो इंतजार.
जो भी रूठूा
जो भी छूटा
दिल जिस का
जब भी टुटा
मधुर मिलन की बेला में
खुशियों के मेला में
आया यह अवसर.
मिट जाए,
नफरत की सब दीवार.
बार-बार
हम करें कामना
हैप्पी दीपावली
सबको हो स्वीकार
.............
सपने अधूरे ,
हुये न पूरे
रहे बुरे
मिले प्यार. Is baar,
आपके घर द्वार
लक्ष्मी जी की कृपा निराल ी
महके बगिया
इस दिवाली
धन दौलत की कमी न हो
इच्छा पूरी सभी हो
खुशियों के अश्व पे ,
आप हो सवार.
संग हमारे गाए,
बार-बार,
गाए बार-बार,
हैप्पी हैप्पी दीपावली
सबको हो स्वीकार.
best wishes from
Archna and Raj
No comments:
Post a Comment