Thursday 16 August 2018

785----20-Raj Reflections



20----स्वतंत्रता का अर्थ 
एक बार एक अंग्रेज की सजा हो गई, जब वह जेल से निकला, निकलते ही उसने देखा कि एक व्यक्ति कई चिड़ियों को बंद किए हुए रखा था और उन्हें बेच रहा था ,उस व्यक्ति ने सारी चिड़िया खरीद ली और पैसे देने के बाद सभी को मुक्त कर दिया ,उसने कहा कि यही स्वतंत्रता का अर्थ है ,यह पिंजरे में नहीं, बल्कि स्वतंत्र एवं अनंत आसमान में रहने वाले पंछी है ठीक हम समझ सकते हैं कि हमारे पूर्वजों ने कितने कष्ट सहे 41 तरीके से उन्हें दुख दर्द दिया जाता था पढ़ कर और सुनकर हम लोग की रूह कांप जाती है और हमें आजादी दिलाई ,इसकी सुरक्षा संरक्षा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है 
(
कृपया इन तरीकों को जानने के लिए 7 कदम y tube चैनल पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं)
meaning of independence 
once an Englishman was jailed and he had to remain for many years inside the jail.After he was released ,he saw that a man was selling the birds ,already in -caged he purchased all the birds and after that, he set them free he said, flying in the sky without boundation is their freedom, let them remain there where they understand the meaning of life.Our ancestors and fore- father also fought for us, they gave this freedom to US after suffering a lot at every step .41 type of punishment, they faced even if we read them today,we shiver ay heart. so it's our Duty to take care of our freedom and be ready for all the sacrifice needed .( you can see 41 type of punishments on the channel 7 Kadam for details)

जयहिन्द
सभी को सुख और समृद्धि मिले
आज का दिन शुभ हो

No comments:

Post a Comment