Monday 6 August 2018

757----12--- Raj Reflections



जय श्री राम , जय श्री कृष्ण
सभी को सुख और समृद्धि मिले
जीवन में आगे बढ़ने के लिए कभी-कभी पीछे भी हटना पड़ता है हमें अपनी स्थिति परिस्थिति का आकलन कर लेना चाहिए और और उचित समय पर ही यह कदम उठाना चाहिए कुछ समय के लिए काम को छोड़ देना या त्याग देना हार नहीं है बल्कि परिणित गलत दिशा में ना जाए इस पर ध्यान देना आवश्यक है इसीलिए अपनी शक्ति को संगठित करते हुए परिस्थिति का आकलन करते हुए हमें सफलता के लिए उचित समय पर स्वहस्तक्षेप करने की आवश्यकता होती है
in order to gain success in life it is important to withdraw sometimes, retreating or going back does not mean the defeat but the proper evaluation of the situation for not going in the right direction compels us to do so what we have to learn is to callate our  strength and self intervention on the right time is the right move
आज का दिन शुभ हो

No comments:

Post a Comment