Saturday 11 August 2018

761-Raj Reflections (16)

16----हम सभी जानते हैं कि हम आप विभिन्न विचारधाराओं के मध्य रहते हैं ,बदलती दुनिया में कुछ नए विचार हमारे समक्ष आते हैं ,जिनसे हम प्रभावित होते हैं प्रभावित होकर किसी दूसरे में बदलाव लाना आसान नहीं होता ,क्योंकि वहां वह आसानी से समझौता करने के लिए तैयार नहीं होता इसीलिए हमें समय, परिस्थिति का अनुकूलन करते हुए बार-बार प्रयास करना चाहिए, ताकि हम जो सोचते हैं समझते हैं और अच्छा करने की चाहत रखते हैं में अन्य का सहयोग भी लेकर दिशा ब दशा में बदलाव लाया 
जा सके 
we know that we are in the midst of thousands of thoughts and under their sway ,when we are impressed and influenced by some thought and we want to bring the changes ,it is not an easy task .In order to incorporate and bring others into our fold, we have to constantly work and try to change the thought ;with which he is stuck too, let it be time and again till we get success .
Raj Reflections
जय श्री राम , जय श्री कृष्ण
सभी को सुख और समृद्धि मिले

आज का दिन शुभ हो

No comments:

Post a Comment