Saturday 23 March 2019

800------आज की चिंता----- यह तबका है पाकिस्तान परस्त



आज की चिंता
(R/1913)

देश विरोधी ताकत !
कैसे फैले देश में अपने
यहां का खाते !
यहां का पीते !
पर देश विरोधी उनके सपने
खा पी के रहते यहां है मस्त
अपनी बातों से हमको करते त्रस्त
 नहीं करना है इन पर कोई ट्रस्ट
बरना कर देंगे हम को ये पस्त
लगाम लगाना बड़ा जरूरी
यह तबका है पाकिस्तान  परस्त----1
पहले वादों  में हम को बांटा
श्रेष्ठ साहित्य पर लगा तमाचा
तोड़ दिए थे अपनी आशा
भर के दिल में इतनी निराशा
 बातों में हमको ऐसे फांसा
 इन्हें रोकना बहुत जरूरी
बरना भर देंगे ये रस्ट
यह तबका है पाकिस्तान  परस्त----1
जिस देश ने दुनिया को घर माना
 तोड़ दिए थे यह ताना बाना
खूब सुने हैं इनके ताना
अब न सुनेंगे कोई बहाना
 खूब किया है हमें त्रस्त
यह तब का है पाकिस्तान परस्त----3
अपने नेता अपना देश
अच्छा बनाएं ये परिवेश
कुछ बदल के अपना भेष
रोज फैलाते जहर व द्वेष
रोक लगा दो बढ़ा के अपनी गस्त
यह तब का है पाकिस्तान परस्त----4

तथाकथित शांतिदूत  बार-बार यह कहते
 बीच आतंकी फिर क्यों ना रहते
बुखार इनका उतर जाएगा
फिर समझ ना इनकी आएगा
भूल जाएंगे फिर देना ये कष्ट
 यह तब का है पाकिस्तान परस्त----5
सेना है तो सुरक्षा
उनकी बदौलत अपनी रक्षा
सब पूरी करते अपनी इच्छा
 लगता है अब सब अच्छा अच्छा
हर एक्शन सेना का है जस्ट
यह तब का है पाकिस्तान परस्त-------6

जनता है अब पढ़ी लिखी
राष्ट्रवाद पर जमके अड़ी
कोई टूटे अपनी कड़ी
मजबूत करें हम अपनी लड़ी
 देशनिकालो ! बाहर करो
यह जमात है सबसे भ्रष्ट
यह तब का है पाकिस्तान परस्त---7
बोट की अपनी ताकत
समझो इसकी हकीकत
 ना बने यह किसी की जरूरत
बदल देंगे अब देश की सूरत
वोट की ताकत होती है जबरदस्त
यह तब का है पाकिस्तान पर परस्त ---8
राज


No comments:

Post a Comment