Saturday, 23 March 2019

Srajan (E-Magazine): 799-प्यार भरा है इसका संसार

Srajan (E-Magazine): 799-प्यार भरा है इसका संसार: प्यार भरा है इसका संसार (AZ/10/2011) समर्पित है देश के असली नायकों के नाम   होली का यह त्यौहार ...

799-प्यार भरा है इसका संसार



प्यार भरा है इसका संसार
(AZ/10/2011)
समर्पित है देश के असली नायकों के
नाम 
होली का यह त्यौहार
नफरत की दीवारें तोड़ो
दिल से दिल को अब तो जोड़ो
दूर करें सभी बुराई
छोड़ो अब तो अपनी लड़ाई
घर बाहर सभी सुनावै
रोज रोज ये ना आवै
होली का पावन त्यौहार
प्यार भरा है इसका संसार -------1
प्यार के रंगों में
रंग हम जाएं
एक दूजे को
गले लगाएं
सब से कह दो
प्यार से बोलो
आया आया होली का त्यौहार
प्यार भरा इसका संसार ----------2

राम भी खेले
श्याम भी खेले
मौज मस्ती के आलम में
ना हम खेले अकेले
तुम भी आओ
उन्हें (घर वाले ) भी बुलाओ
प्रेम के रंग में
गुलाल लगाओ
जो रूठे !
उसे मनाओ
रंगों के टब में
उसे बिठाओ
फिर करो उसे तैयार
यह होली का त्यौहार
प्यार भरा इसका संसार-----3

Raj

Friday, 22 March 2019

Srajan (E-Magazine): 798----दिवाली और होली दोनों में क्या अंतर है

Srajan (E-Magazine): 798----दिवाली और होली दोनों में क्या अंतर है: दिवाली और होली दोनों में क्या अंतर है (R/1914) तुम दूर करो जग से अंधियारा मैं बिछुडो को आज मिलाता हूं तुम जगमग कर दो जग...

798----दिवाली और होली दोनों में क्या अंतर है


दिवाली और होली दोनों में क्या अंतर है
(R/1914)
तुम दूर करो
जग से अंधियारा
मैं बिछुडो को
आज मिलाता हूं
तुम जगमग कर दो
जग सारा
मैं रूठों को आज मनाता हूं
तुम दिल में भर दो
सब के उजाले
मैं गीत प्रेम के गाता हूं
राम बन के तुम आ जाना
मैं कान्हा वन के गाता हूं
तुम गुजिया खाने आ जाना
 मैं वृंदावन में तुम्हें बुलाता हूं
तुम दूर करो जग से अंधियारा -----1
देश की अपनी धरोहर है
तुम सब को ये बतला देना
कोई दूर ना हमसे जाए
बात ये दिल की कह देना
 रंग बिरंगी ;रंगों से
तस्वीर देश की अपनी है
 तहजीब देश की भी ;
यह गंगा जमुनी है
प्रेम से जीवन सब काटें
प्रेम से मधुरस सब बाटे
रैदास रहीम तुलसी की
बात प्रेम की सुनाता हूं
 मदमस्त हूं इस पावन अवसर
 गीत प्रेम के गाता हूं
होली की सभी को शुभकामनाएं
राज

Friday, 1 March 2019

Srajan (E-Magazine): 797अभिनंदन

Srajan (E-Magazine): 797अभिनंदन: अभिनंदन (R/1911) देश का हीरो देश की जान देश का   मेरा जो अभिमान शौर्य से जिस के है सुरक्षित मेरा वतन उसका ,आओ ,कर ...

797अभिनंदन



अभिनंदन
(R/1911)
देश का हीरो
देश की जान
देश का  मेरा
जो अभिमान
शौर्य से जिस के
है सुरक्षित मेरा वतन
उसका ,आओ ,कर ले
अभिनंदन अभिनंदन ------1
जान जोखिम में
जिसने डाली
हार कभी ना
जिसने मानी
उसका ,आओ, मिल के
कर ले हम  बंदन
अभिनंदन अभिनंदन ----------2
दुश्मन ने भी यह  माना
शूरवीर वह ,अपना दीवाना
उसको लगा दें हम
मिल के चंदन
अभिनंदन अभिनंदन -------------3
जज्बा जिस के साथ रहे
शौर्य  भी जिस की बात कहे
देश के दिल को जी ता जिसने
हीरो उसको माना हमने
फूलों से या खिला मिठाई
मैं भी कर लूं अभिनंदन
अभिनंदन ,अभिनंदन--------4
We are proud of you
Raj

Tuesday, 1 January 2019

Srajan (E-Magazine): 795-नया वर्ष है 2019 (R/1/19/1906)

Srajan (E-Magazine): 795-नया वर्ष है 2019 (R/1/19/1906): नया वर्ष है 2019 (R/1/19/1906) नया वर्ष है नई सोच है नई उमंग है नया जोश है " मि ले चुनौत...