Saturday, 23 March 2019

799-प्यार भरा है इसका संसार



प्यार भरा है इसका संसार
(AZ/10/2011)
समर्पित है देश के असली नायकों के
नाम 
होली का यह त्यौहार
नफरत की दीवारें तोड़ो
दिल से दिल को अब तो जोड़ो
दूर करें सभी बुराई
छोड़ो अब तो अपनी लड़ाई
घर बाहर सभी सुनावै
रोज रोज ये ना आवै
होली का पावन त्यौहार
प्यार भरा है इसका संसार -------1
प्यार के रंगों में
रंग हम जाएं
एक दूजे को
गले लगाएं
सब से कह दो
प्यार से बोलो
आया आया होली का त्यौहार
प्यार भरा इसका संसार ----------2

राम भी खेले
श्याम भी खेले
मौज मस्ती के आलम में
ना हम खेले अकेले
तुम भी आओ
उन्हें (घर वाले ) भी बुलाओ
प्रेम के रंग में
गुलाल लगाओ
जो रूठे !
उसे मनाओ
रंगों के टब में
उसे बिठाओ
फिर करो उसे तैयार
यह होली का त्यौहार
प्यार भरा इसका संसार-----3

Raj

No comments:

Post a Comment