यह तस्वीर
कुछ बोलती
है(Gha/41/1851)
यह तस्वीर कुछ बोलती है(Gha/41/1851)
आज भी बच्चे भीख मांगते काम चलाते हम सबका दिल भी दुखाते दोष ना इनका होता है क्या समाज हमारा सोता है साथ खड़े हो हम भी घर से निक लो तुम भी कुछ काम हमें भी करना साथअब हमें भी देना देश में बढ़ती आपाधापी क्या हम भी हैं अपराधी शिक्षा का अधिकार है सबका अबना वंचित हो कोई तब का-----1 आओ थोड़ा हम भी संभलें तकदीर देश की हम भी बदलें आओ हम भी कदम बढ़ाए देश को आगे हम ले जाएं शिक्षा का अधिकार मिले सबको मिले जीवन भी अच्छा इनको हॉस्टल हो चाहे अस्थाई बने व्यवस्था अपनी न्यायी खाना पीना सब का हो कर मुक्त सभी बने महान और सशक्त काम मिले अब सबको मिले ख़ुशी अब हमको योगदान हमसब का हो पढ़ा लिखा देश का हर तबका हो राज जय श्री कृष्णा सबका भला हो सुख समृद्धि सबको हर दिशा से आए |
सारे बच्चे अच्छे हैं
दिल के भी सच्चे हैं हम भी बने सहारा दूर करें ये तम सारा औपचारिक या अनौपचारिक सभी बने अब देश के लायक मुकाम इनका भी हो सपना हम सब का हो बदलाव ब्यार अब चल दी मुश्किल आशा कर दी ध्यान में रखना आगे बढ़ना न पीछे अब छूटे कोई किस्मत अब ना रहे सोई जीने का अधिकार सभी का शिक्षा से वंचित हो ना कोई तब का---2 |
No comments:
Post a Comment