Sunday, 24 March 2019

801-----ना भूलें इस बार (R/1915)



ना भूलें इस बार (R/1915)
ना भूलें इस बार
प्यार भरा इसका संसार
आया आया रे
होली का त्योहार
 घर बैठे ना
काम  बनेगा
बिन खेलें
ना काम  चलेगा
अरे राम भी खेलें 
श्याम भी खेले
 हम भी खेले
नहीं अकेले
सबसे बोलो घर से निकलो
जो भी समझे,हमें निठल्ला  
खूब मचाए,हल्ला गुल्ला
जोर जोरचिल्लायें हुड़दंग खूब मचाए ,
प्यार भरा इसका संसार ना बोलो इस बार ;आया आया रे होली का त्योहार---1
रंगो में जब तक
नहीं डुबाएं
रूठो को हम
 खूब मनाए
जी भर के
नाच लो आज
हम ना आए
किसी के  बाज
मस्ती में ऐसे खो जाएं
जो भी मिलता गले लगाएं
 हम भी मले गुलाल
ना रहे कोई  मलाल
 दिल ना जलाएं
दिल पर छाए
 जोर जोर से
हम चिल्लाए
जोश में खो दें होश कभी माने हार
 ना भूलें इस बार,प्यार भरा इसका संसार
आया आया रे होली का त्योहार-----2
 राज










No comments:

Post a Comment