समर्पित हैं उन वीरों के लिए जिन्होंने. अपनी कुर्बानी दी
एक वो शख्स----- सीआरपीएफ ने उसके सिर में गोली मारी और जमीन पे गिरते ही उसने अपने खून से लिखा सियाराम और सीआर पीएफ लगातार 7 गोली मारी वो अनजाना चला गया
आजका दिन है खुशियों वाला-5August Belated Best wishes
(Hindi Poem2081/r/20)
सदियों से हम इंतजार में
प्यारा, पल
आएगा
जब सपना
अपना होगा
अब ना करना
कोई.बहाना
आजका दिन है खुशियों वाला
मिलके हमको. मनाना
सबको दीप जलाना-------1
आज दिवाली का दिन है
घर बैठे न..काम चलेगा
तुम भी आओ
मैं भी आऊ!
दीप प्यार का
तुम भी जलाओ.
मैं भी, जलाऊ
सबको बताऊं
अब ना करना
कोई.बहाना
आजका दिन है खुशियों वाला
मिलके हमको. मनाना
सबको दीप जलाना----
मिल केदीप जलाना---2
बाहर से आतंकी आया
धोखे से, वो, पैर जमाया
नहीं बताया अपने मंसूबे
हमें मिटाने वो आया
लाखों वीरों ने, ठानी..
पल पल सुनी उनकी. कहानी
डरने से ना काम चलेगा
हम एक है एक रहेंगे
भेदभाव सब दूर करेंगे
नारा यही लगाना-
अब ना करना
कोई.बहाना
आजका दिन है खुशियों वाला
मिल के हमको. मनाना
सबको दीप जलाना-------3
आजभी देश में कुछ ऐसे हैं
लम्बी चौड़ी बातें करते
नफरत दिल में उनके बस ती
झूठें वादे वे करते
राम सभ्यता ,एकता
राम से चलती अपनी सांस
राम बिना ना जीवन है
राम संस्कृति ,राम विश्वास
जातिवाद के बंधन को
कभी राम ने ना माना
मानवता के वे पुजारी
वानर भालू
साथ में खाते थे खाना
राम साथ में अपने हों
दुनिया को भी बदलना
अब ना करना
कोई.बहाना
आजका दिन है खुशियों वाला
मिलके हमको. मनाना
सबको दीप जलाना----4
संदेश प्यार का हमने दिया
जहांको अपना घर माना
सब हैं अपने भाई बहन
हमसे दुनिया ने जाना
राम नाम है, प्यार का
नारा यहीं लगाना
अब ना करना
कोई.बहाना
आजका दिन है खुशियों वाला
मिलके हमको. मनाना
सबको दीप जलाना----5
हम सब भारतवासी है
डरने की क्या बात है
यहां न अपना पराया है
इक दूजे का साथ है
दिवा स्वप्न और नेक इरादे
दूर अंधेरा अब होगा
दुनिया को भी बताना
कभी ना सोचा
हमने सताना
अब ना करना
कोई.बहाना
आजका दिन है खुशियों वाला
मिलके हमको. मनाना
सबको दीप जलाना----6
Raj,
No comments:
Post a Comment