अभिनंदन
(R/1911)
देश का हीरो
देश की जान
देश का मेरा
जो अभिमान
शौर्य से
जिस के
है सुरक्षित
मेरा वतन
उसका ,आओ
,कर ले
अभिनंदन अभिनंदन
------1
जान जोखिम
में
जिसने डाली
हार कभी ना
जिसने मानी
उसका ,आओ,
मिल के
कर ले हम
बंदन
अभिनंदन अभिनंदन
----------2
दुश्मन ने
भी यह माना
शूरवीर वह
,अपना दीवाना
उसको लगा
दें हम
मिल के चंदन
अभिनंदन अभिनंदन
-------------3
जज्बा जिस
के साथ रहे
शौर्य भी जिस की बात कहे
देश के दिल
को जी ता जिसने
हीरो उसको
माना हमने
फूलों से
या खिला मिठाई
मैं भी कर
लूं अभिनंदन
अभिनंदन ,अभिनंदन--------4
We are
proud of you
Raj
No comments:
Post a Comment