Friday, 20 July 2018

747----Thought for the day


शान्ति चाहे मन की हो या बाहर ,यादि इसका दामन सदा साथ रहे प्रगति का हर मार्ग प्रशस्त होता है मन की शान्ति देने वालों को कभी अपनों से बाहर न जाने देI
Peace is good for harmony,success and true love,It leads to prosperity ,It is to be maintained, Lucky shall be we !,If we support those standing beside stabilizing the situation for Peace.

Srajan (E-Magazine): 746----Aligarh का चिराग दुनिया को रोसन कर बुझ गया

Srajan (E-Magazine): 746----Aligarh का चिराग दुनिया को रोसन कर बुझ गया: ...... चलते-चलते थक गए पैर फिर भी चलता जाता हूँ! पीते-पीते मुँद गए नयन फिर भी पीता जाता हूँ! झुलसाया जग ने यह जीवन इतना कि राख भ...

746----Aligarh का चिराग दुनिया को रोसन कर बुझ गया

......
चलते-चलते थक गए पैर फिर भी चलता जाता हूँ!
पीते-पीते मुँद गए नयन फिर भी पीता जाता हूँ!
झुलसाया जग ने यह जीवन इतना कि राख भी जलती है,
रह गई साँस है एक सिर्फ वह भी तो आज मचलती है,
क्या ऐसा भी जलना देखा-
जलना न चाहता हूँ लेकिन फिर भी जलता जाता हूँ!
चलते-चलते थक गए पैर फिर भी चलता जाता हूँ!
बसने से पहले लुटता है दीवानों का संसार सुघर,
खुद की समाधि पर दीपक बन जलता प्राणों का प्यार मधुर,
कैसे संसार बसे मेरा-
हूँ कर से बना रहा लेकिन पग से ढाता जात हूँ!
चलते-चलते थक गए पैर फिर भी चलता जाता हूँ!
मानव का गायन वही अमर नभ से जाकर टकाराए जो,
मानव का स्वर है वही आह में भी तूफ़ान उठाए जो,
पर मेरा स्वर, गायन भी क्या-
जल रहा हृदय, रो रहे प्राण फिर भी गाता जाता हूँ!
चलते-चलते थक गए पैर फिर भी चलता जाता हूँ!
हम जीवन में परवश कितने अपनी कितनी लाचारी है,
हम जीत जिसे सब कहते हैं वह जीत हार की बारी है,
मेरी भी हार ज़रा देखो-
आँखों में आँसू भरे किन्तु अधरों में मुसकाता हूँ!
चलते-चलते थक गए पैर फिर भी चलता जाता हूँ!

- गोपालदास "नीरज"

Thursday, 19 July 2018

Srajan (E-Magazine): 745---आज का चिन्तन

Srajan (E-Magazine): 745---आज का चिन्तन: 02--------जीवन में कुछ लोग साया बनके हमारे साथ चलते हैंऔर हमें सफल बनाने में उनकी भूमिकाअहम होती है उन्हें भूलना नहीं चाहिए ,बल्कि ऐसे लो...

745---आज का चिन्तन

02--------जीवन में कुछ लोग साया बनके हमारे साथ चलते हैंऔर हमें सफल बनाने में उनकी भूमिकाअहम होती है उन्हें भूलना नहीं चाहिए ,बल्कि ऐसे लोगों से नाता निभाना जरूरी हैं क्योंकि हम अकेले नहीं चल सकते,
आज का दिन शुभ हो 
Even after getting the success in any field in life, may be any level too, Forgetting those standing just close to us are the persons in the shade behind standing and supporting ever strengthening our position .They always deserve our praise ,and need maintaining relations ,for we can not walk alone in life.
Have a good day
Jai shri krishna and jai shri Ram.

Wednesday, 18 July 2018

Srajan (E-Magazine): 744---Personality

Srajan (E-Magazine): 744---Personality: जीवन   में   समय   पर   खूब   सोच   समझकर   उत्तम   निर्णय   लें  , देखें,खूब   परखें   और   स्वं   मूल्या   कित   करें To take the bes...

744---Personality---आज का चिन्तन


01-------जीवन में समय पर खूब सोच समझकर उत्तम निर्णय लें ,देखें,खूब परखें और 
स्वं -मूल्याकित करें
आज का दिन शुभ हो

To take the best decisions of  life ,  concede all the time necessary to reflect calmly. Evaluate every single aspect of the situation. Observe and understand everything before action.

Have a good day
Raj