Tuesday, 1 January 2019

795-नया वर्ष है 2019 (R/1/19/1906)



नया वर्ष है
2019
(R/1/19/1906)
नया वर्ष है
नई सोच है
नई उमंग है
नया जोश है
"
मि ले चुनौती
(हम ) हैं तैयार
एक भी दिन
(अब) ना होगा ! बेकार
हर चुनौती
हमको है स्वीकार-----1

प्रॉमिस सच में !
(स्वयं से) हम करते हैं
अपनी समस्या
हल भीअपना
करते हैं
संकल्प हमारा
कोई ना रुठे
संकल्प हमारा
कोई न टूटे
प्रेम मोहब्बत
बढ़ने दें
सब को आगे
चलने दें
यही भावना
यही सोच है
दिल अपना
है बेकरार
हर चुनौती
हमको है
स्वीकार-----2
उत्कृष्ट हमारी
हो शिक्षा
अपना काम
सबसे अच्छा
मील का पत्थर
हम साबित हो
काम भी बेहतर
हम काबि ज हो
यही भावना
साथ रहे
मन भेदों से
दूर रहें
मतभेद का होना
दूर ना रहना
मार्ग प्रशस्त
ये करता है
एक दूजे की
हम सुने
सपने सुनहरे
हम बुनें
दिल अपना
आश्वस्त हमें
ये करता है
प्रेम मोहब्बत की
दुनिया में
दूर रहे हर तकरार
हर चुनौती
हमको है स्वीकार-----3
अपनी संस्कृति
अपनी विरासत
दुनिया रहे
सही सलामत
प्रेम प्यार के दीपक को
हम जलने दे
नफरत जलन
मन भेदों को
अब तो हटने दे
खून खराबा
नहीं सहेंगे
अपनों से हम (देशवासी )
नहीं लड़ेंगे
मिल के साथ
हम चलेंगे
दूर रहेगी फिर !
हमसे सब तकरार
फिर ना होगी
दुनिया में कोई रार
हर चुनौती
हमको है स्वीकार-----3
अपनी बातें
रोज करें
तेरी भी तो
रोज सुने
ज्ञान हमारा
बढ़ता जाए
गम के बादल
हटते जाए
ऐसा रहे
संकल्प हमारा
नव वर्ष ---2019
बने ये
सबका प्यारा
जो अच्छा है
स्वीकार करें
मिलकें अच्छी
बातें करें
यही है इच्छा
यही प्रतिज्ञा
जीवन का अपना
यही है असली सार
Happy,healthy and prosperous New Year

राज

No comments:

Post a Comment