(SRAJAN-----E-Magazine )
Life is a Great Gift to live happily.Let this happiness be shared to enjoy the Living in this beautiful World or " Vasudheb Kutumbkum." Let the Knowledge come to US from all the directions.Rights reserved
Thursday, 26 March 2015
192----India Loses At the hands of Australia(Hindi poem-C/21/174)
Donot Get Nervous Bhai,
विश्वकप
क्रिकेट में जीतता भारत खुश, मिलती हार करे निराश
खेल हमारा बड़ा है प्यारा, सभी जीत की रखते आस,
चौके, छक्के, जबपडते हैं, दिल
तो बैठ जाता है अपना
हार कबूल नहीं है हम को, इससे बुरा न कोई सपना
पर खेल खेल होता है ,देश को इसनेबाँध लिया है,
एकता की बड़ी मिशाल बना, दिल तो इसने जीत लिया है
दुआ करें सदा जीतें हम, हार से ना हो अपना सामना
जीत जीत के लिए हो मैदान, झंच झंच चाहे पड़े नापना
हार कभी हो जाती है ,घबराने की कौन सी बात
जंगल में होता शेर निराश, खाली जाती जब उसकी घात
विश्व कप जीत गये उस दिन, पाकिस्तान
को दी थी मात,
वो भी खुश मस्ती काटी, फाइनल हारेभारत के हाथ
चैन की नींद सोयेगा पड़ोसी, कहेगा अपना दूसरा जनम,
गायेगा ,हम तो हारे सो हारे , ले डूवे तुमको भी सनम
दुआ करें हम फिर से ,महनत रंग
लायेगी,
चूक हुई इसं बार आगे दुनिया परचम तलहरायेगी
(अर्चना व राज)
English Translation
When we win match in cricket,we feel very happy,
Defeat takes us to depression,
Cricket is very good game,
so we have the hope to win only,
When we see fours and sixes,
It haunts us like anything or in bad dream,
But game is game,
Defeat is also a part of us,
This game binds us all,and chain of Integration is strong ,
No comments:
Post a Comment