(SRAJAN-----E-Magazine ) Life is a Great Gift to live happily.Let this happiness be shared to enjoy the Living in this beautiful World or " Vasudheb Kutumbkum." Let the Knowledge come to US from all the directions.Rights reserved
Friday, 31 March 2017
Srajan (E-Magazine): 532--आज का गीता जीवन पथ
Srajan (E-Magazine): 532--आज का गीता जीवन पथ: आज का गीता जीवन पथ तेरहवां अध्याय जय श्री कृष्णा . सबका भला हो ! ( समर्पित है देश engineers and technocrats ...
532--आज का गीता जीवन पथ
आज का गीता जीवन पथ
तेरहवां अध्याय
जय श्री कृष्णा.
सबका भला हो !
(समर्पित है देश engineers and technocrats के नाम ; इतना जोखिम और परेशानी के मध्य अप नी महनत व परिश्रम के प्रतिफल न केवल अनगिनत प्रोजेक्ट्स को पूरर्ण करते रहते है,बल्कि ,हम उनकी सेवाओ से प्रेरित व गौरवान्वित भी होते हैं)
अर्जुन! ये तो तुम जानो
,
जैसा जहां का क्षेत्र ,
वैसा फल पाते ही
आसूं लाते तेरे नेत्र
13/1
महनत भी रंग लाती
है ,
नाम सा्थ में चलता
है,
यश भी देता साथ वहां
,
महनत का फल मिलता
है
13/2
यही हाल है रूप शरीरा ,
क्षेत्र ज्ञ बन के ध्यान रखें ,
ज्ञानी महत्व समझता है,
बातें ज्ञान की वो कहे
13/3
अर्जुन !सब क्षेत्रों के क्षेत्र ज्ञ ,
जीवात्मा मुझको जान ,
विकार सहित पुरूष तत्व ,
समझो इसको , अब तुम जान
13/4
क्षेत्र अच्छा बुरा हो ,
विकारों ने आ घेरा
क्या कारण इनका समझ ,
क्या हाथ किसी ने फेरा ?
13/5
क्षेत्र ज्ञ का पृभाव ,
क्षेत्र ही उसे दिलाता ,
आगे का वर्णन सुन ,
मैं ही तुझे बताता
13/6
स्तुति करते वेद-मन्त्र,
नाना वर्णन का विस्तार
बृहमसूत्र में भी गणना !,
करें कल्पना को साकार
13/7
शेष कल
मेरी विनती
कृपा तेरी काफी है ,प्रत्यक्ष प्रमाण मैं देता
जब-2 विपदा ने घेरा ,गिर ने कभी ना तू देता
साथ मेरे जो पाठ है करते ,कृपा बरसते रखना तू
हर विपदा से उन्है बचाना ,बस ध्यान में रखना कृष्ना तू
निपट निरक्षर अज्ञानी है हम ,किससे, क्या लेना, क्या देना I
कृपा बनाये रखना, कृष्णा, शरणागत बस अपनी लेना II
(अर्चना व राज)
नोट- जो लोग जातिवाद कहते हैं,उनके लिए जरूरी है कि वे कृष्णा धारा से जुड़े I
कृष्णा ने मानव कल्याण की ही बात की हैं जातिवाद खुद ब खुद समाप्त हो जायेगा
Thursday, 30 March 2017
Srajan (E-Magazine): 0531----आज का गीता जीवन पथ
Srajan (E-Magazine): 0531----आज का गीता जीवन पथ: आज का गीता जीवन पथ बारहवां अध्याय जय श्री कृष्णा . सबका भला हो ! ( समर्पित है देश की प्रैस के नाम ;IV PILLA...
0531----आज का गीता जीवन पथ
आज का गीता जीवन पथ
बारहवां अध्याय
जय श्री कृष्णा.
सबका भला हो !
(समर्पित है देश की प्रैस के नाम ;IV PILLAR; इतनी असुरक्षा और PRESSING
SITUATIONS के मध्य उनकी महनत व परिश्रम के प्रतिफल न केवल हम जागररू्क और अप- टू-डेट रहते है ,हम उनकी सेवाओ से प्रेरित व गौरवान्वित भी होते हैं)
(Today's poem dedicated to the memory of student Sushma Pandey who left us due to her untimely death)
शोक कामना से अतिदूर ,
शुभ अशुभ का फर्क नहीं,
भक्ति तनमन पे छाये ,
आगे इसके तर्क नहीं
12/36
शुभ अशुभ कर्मों का त्यागी,
मान सम्मान में सम हो ,
सर्दी गर्मी सुख दुख हो ,
दुखी न करता गम हो
12/37
द्वन्द्वो में भी सम हो ,
आसक्ति मोहित
न करती,
प्रिय वो मेरा भक्त यहां
भक्ति दिल में प्यार
है भरती
12/38
वास-निवासन ममता लाये,
स्थिर बुद्धि साथ रहे
निन्दा-स्तुति एक समान
आशीष मेरा (उसके) साथ रहे
12/39
जो मिल जाये,खाले प्रेम से,
ना नुकर हो, न बदनीयत हो
मर्म जीवन का समझ लिया
जीवन की यही खासियत हो
12/40
मन की प्रवत्ति रहे ना चंचल,
कठोर नियन्त्रण उसका हो
सत्सग प्रसंग सानिध्य-सन्त जन,
सत्य से दर्शन उसका हो
12/41
समझ लिया जीवन को जिसने ,
भक्त है वो देव समान,
जान लिया है रहस्य
यहां का ,
ना विचिलिति करते मान सम्मान
12/42
धर्ममयी अमृतको जो ,
प्रेम भाव से पीते
हैं ,
प्रिय हैं मेरे भक्त वे,
धर्म से जीवन जीते हैं
12/43
धरा सुरक्षित सत्कर्मो से,
अधर्म शोर मचाता है
सत्कर्मो से दुनिया जीती है
अधर्म हारता जाता है
12/44
अध्याय समाप्त
मेरी विनती
कृपा तेरी काफी है ,प्रत्यक्ष प्रमाण मैं देता
जब-2 विपदा ने घेरा ,गिर ने कभी ना तू देता
साथ मेरे जो पाठ है करते ,कृपा बरसते रखना तू
हर विपदा से उन्है बचाना ,बस ध्यान में रखना कृष्ना तू
निपट निरक्षर अज्ञानी है हम ,किससे, क्या लेना, क्या देना I
कृपा बनाये रखना, कृष्णा, शरणागत बस अपनी लेना II
(अर्चना व राज)
नोट- जो लोग जातिवाद कहते हैं,उनके लिए जरूरी है कि वे कृष्णा धारा से जुड़े I
कृष्णा ने मानव कल्याण की ही बात की हैं जातिवाद खुद ब खुद समाप्त हो जायेगा
Subscribe to:
Posts (Atom)